अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने 2020 में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप का शेड्यूल जारी कर दिया है. पुरुष वर्ल्ड कप 18 अक्टूबर से 15 नवंबर के बीच ऑस्ट्रेलिया में खेला जाएगा. टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला दक्षिण अफ्रीका से 21 अक्टूबर को खेलेगी. साथ ही 21 फरवरी से 8 मार्च तक महिला वर्ल्ड कप खेला जाएगा. महिला टी20 वर्ल्ड कप में ओपनिंग मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ही है.
इस बार नहीं इंडिया VS पाकिस्तान
सभी आईसीसी इवेंट में हमेशा भारत और पाकिस्तान के मैचों को बढ़ा चढ़ा के पेश किया जाता है. आईसीसी टिकटों की बिक्री और ब्रॉडकास्ट बिजनेस को बढ़ाने के लिए हमेशा से वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान के मैचों को ग्रुप स्टेज पर ही कराने की कोशिश करता है लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा. कम से कम नॉकआउट राउंड से पहले तो भारत पाकिस्तान टक्कर देखने को नहीं मिलेगी. इन दोनों टीमों को दो अलग-अलग ग्रुप में रखा गया है.
महिला वर्ल्ड कप के लिए भी आईसीसी ने यही रास्ता अपनाया है. भारतीय महिला टीम ग्रुप-ए में है तो वहीं पाकिस्तानी टीम ग्रुप-बी में है.
ये रहेगा फॉर्मेट
महिला
महिला वर्ल्ड कप का ये सातवां एडिशन 2018 वर्ल्ड टी20 के फॉर्मेट से ही खेला जाएगा. 10 टीमें भाग लेंगी और दो अलग-अलग ग्रुप में रहेंगी.
2018 के टी20 वर्ल्ड कप की टॉप-8 टीमें 2020 महिला वर्ल्ड कप के लिए ऑटोमेटिकली क्वालीफाई कर गई हैं. बाकी दो बचे स्थानों के लिए क्वालीफाइंग टूर्नामेंट खेला जाएगा.
इन दो ग्रुप में से दो टॉप टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी और यहां से टूर्नामेंट नॉकआउट बन जाएगा.
पुरुष
पुरुष टी20 वर्ल्ड कप में 12 टीमों को दो अलग-अलग ग्रुप में रखा जाएगा. टी20 रैंकिंग के आधार पर टॉप-8 टीमें ऑटोमेटिकली क्वालीफाई कर गई हैं लेकिन श्रीलंका और बांग्लादेश जो क्रमश: 9वें और 10वें नंबर पर हैं, उन्हें बाकी टीमों के साथ क्वालीफाइंग राउंड खेलना होगा.
श्रीलंका को ग्रुप-ए में और बांग्लादेश को ग्रुप-बी में रखा गया है, जहां इनके साथ तीन-तीन टीमें और हैं. इन दोनों ग्रुप से दो टॉप टीमें सुपर-12 के लिए क्वालीफाई करेंगी. सुपर-12 में हर एक टीम को अपने ग्रुप की पांच टीमों से मैच खेलने होंगे और फिर दोनों ग्रुप की दो-दो टॉप टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी.
ICC पुरुष टी20 वर्ल्ड कप भारत का शेड्यूल
कुल 16 टीमें 18 अक्टूबर से 15 नवंबर 2020 तक 45 मैच खेलेंगी.
फर्स्ट राउंट क्वालीफायर्स
ग्रुप ए: श्रीलंका, QA2, QA3, QA4
ग्रुप बी: बांग्लादेश, QB2, QB3, QB4
सुपर-12 की टीमें
ग्रुप 1: पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, A1, B2
ग्रुप 2: भारत, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, अफगानिस्तान, B1, A2
भारत के मैच:
24 अक्टूबर- भारत vs दक्षिण अफ्रीका, पर्थ, शाम 4:30 बजे29 अक्टूबर- भारत vs ग्रुप ए टीम-2, मेलबर्न, दोपहर 1:30 बजे1 नवंबर- भारत vs इंग्लैंड, मेलबर्न, दोपहर 1:30 बजे5 नवंबर- भारत vs ग्रुप बी टीम-1, एडिलेड, दोपहर 2:00 बजे8 नवंबर- भारत vs अफगानिस्तान, सिडनी, दोपहर 1:30 बजे
आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप- भारत के मैच
इस बार नहीं इंडिया VS पाकिस्तान
सभी आईसीसी इवेंट में हमेशा भारत और पाकिस्तान के मैचों को बढ़ा चढ़ा के पेश किया जाता है. आईसीसी टिकटों की बिक्री और ब्रॉडकास्ट बिजनेस को बढ़ाने के लिए हमेशा से वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान के मैचों को ग्रुप स्टेज पर ही कराने की कोशिश करता है लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा. कम से कम नॉकआउट राउंड से पहले तो भारत पाकिस्तान टक्कर देखने को नहीं मिलेगी. इन दोनों टीमों को दो अलग-अलग ग्रुप में रखा गया है.
महिला वर्ल्ड कप के लिए भी आईसीसी ने यही रास्ता अपनाया है. भारतीय महिला टीम ग्रुप-ए में है तो वहीं पाकिस्तानी टीम ग्रुप-बी में है.
ये रहेगा फॉर्मेट
महिला
महिला वर्ल्ड कप का ये सातवां एडिशन 2018 वर्ल्ड टी20 के फॉर्मेट से ही खेला जाएगा. 10 टीमें भाग लेंगी और दो अलग-अलग ग्रुप में रहेंगी.
2018 के टी20 वर्ल्ड कप की टॉप-8 टीमें 2020 महिला वर्ल्ड कप के लिए ऑटोमेटिकली क्वालीफाई कर गई हैं. बाकी दो बचे स्थानों के लिए क्वालीफाइंग टूर्नामेंट खेला जाएगा.
इन दो ग्रुप में से दो टॉप टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी और यहां से टूर्नामेंट नॉकआउट बन जाएगा.
पुरुष
पुरुष टी20 वर्ल्ड कप में 12 टीमों को दो अलग-अलग ग्रुप में रखा जाएगा. टी20 रैंकिंग के आधार पर टॉप-8 टीमें ऑटोमेटिकली क्वालीफाई कर गई हैं लेकिन श्रीलंका और बांग्लादेश जो क्रमश: 9वें और 10वें नंबर पर हैं, उन्हें बाकी टीमों के साथ क्वालीफाइंग राउंड खेलना होगा.
श्रीलंका को ग्रुप-ए में और बांग्लादेश को ग्रुप-बी में रखा गया है, जहां इनके साथ तीन-तीन टीमें और हैं. इन दोनों ग्रुप से दो टॉप टीमें सुपर-12 के लिए क्वालीफाई करेंगी. सुपर-12 में हर एक टीम को अपने ग्रुप की पांच टीमों से मैच खेलने होंगे और फिर दोनों ग्रुप की दो-दो टॉप टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी.
ICC पुरुष टी20 वर्ल्ड कप भारत का शेड्यूल
कुल 16 टीमें 18 अक्टूबर से 15 नवंबर 2020 तक 45 मैच खेलेंगी.
फर्स्ट राउंट क्वालीफायर्स
ग्रुप ए: श्रीलंका, QA2, QA3, QA4
ग्रुप बी: बांग्लादेश, QB2, QB3, QB4
सुपर-12 की टीमें
ग्रुप 1: पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, A1, B2
ग्रुप 2: भारत, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, अफगानिस्तान, B1, A2
भारत के मैच:
24 अक्टूबर- भारत vs दक्षिण अफ्रीका, पर्थ, शाम 4:30 बजे29 अक्टूबर- भारत vs ग्रुप ए टीम-2, मेलबर्न, दोपहर 1:30 बजे1 नवंबर- भारत vs इंग्लैंड, मेलबर्न, दोपहर 1:30 बजे5 नवंबर- भारत vs ग्रुप बी टीम-1, एडिलेड, दोपहर 2:00 बजे8 नवंबर- भारत vs अफगानिस्तान, सिडनी, दोपहर 1:30 बजे
आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप- भारत के मैच